India vs Australia 3rd Test : Rishabh Pant drops Will Pucovski twice in Sydney Test| Oneindia Sports

2021-01-07 90

Indian wicketkeeper Rishabh Pant had ha tough time behind the wickets on the first day of the third Test match against Australia in Sydney. He dropped Will Pucovski twice as the opener notched up a half-century on his Test debut. The incident happened on the last ball of the 22nd over when off-spinner Ravichandran Ashwin tempted Pucovski into a drive. However, the batsman lost his balance and ended up edging the ball. Pant failed to take the catch despite getting his gloves to it.

ऋषभ पंत कितने खराब विकेटकीपर है. या फिर उनकी विकेटकीपिंग स्किल्स कितनी खराब है. इसका मुजाहिरा सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही देखने को मिला. ऋषभ पंत ने दो कैच टपकाए. और इसका परिणाम भारत भुगतने वाला है. विल पुकोवस्की के दो कैच रिषभ पन्त ने चटकाए. और आगे जाकर विल पुकोव्सकी ने 62 रनों की पारी खेली. 110 गेंदों का सामना किया. शतकीय साझेदारी की. और विल पुकोव्सकी ने ऑस्ट्रेलिया को संकट से उबार दिया. बता दें, एक बार ऋषभ पंत ने आर अश्विन की गेंद पर तो दूसरी बार उन्होंने मो. सिराज की गेंद पर विल पुकोव्सकी का कैच टपका दिया. विल पुकोव्सकी का कैच रिषभ ने एक बार 26 रन तो दूसरी बार 32 रन के स्कोर पर ड्रॉप किया.

#RishabhPant #INDvsAUS #Sydney